देशभर में आज होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और कल धूलेट के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर इस उत्सव का आनंद लेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत रिवरफ्रंट गार्डन और अटल फुट ओवरब्रिज को दो दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
होली और धूलेट के दिन लोग रंगों से खेलते हैं, जिनमें से कुछ रंगों में केमिकल होने के कारण पेड़ों और पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद मनपा ने घोषणा की है कि होली और धूलेट के दिन शाम 5 बजे तक रिवरफ्रंट गार्डन बंद रहेगा। वहीं, धूलेट के दिन अटल फुट ओवरब्रिज भी शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि रंगों के कारण गार्डन को कोई नुकसान न पहुंचे और सफाई कर्मी भी होली और धूलेट का आनंद ले सकें।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर 13 मार्च (गुरुवार) को होली का पर्व मनाया जा रहा है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को दोपहर 11:26 से 12:30 तक रहेगा। इस दौरान कुल 1 घंटा 4 मिनट तक होलिका दहन किया जा सकेगा।
अहमदाबाद मनपा द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है, ताकि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?