IIT दिल्ली अब सुरक्षा बलों के लिए स्मार्ट सुरक्षात्मक कपड़े भी तैयार करेगा। देश की सरहदों की सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूट वाले सियाचिन और ग्लेशियर जैसे क्षेत्रों में तैनात होने वाले सैनिकों के लिए स्मार्ट प्रोटेक्टिव क्लोदिंग तैयार करेगा। इसमें परिधान, उपस्कर, बैलिस्टिक हथियारों से सुरक्षा प्रदान करने वाले कपड़ें, सेंसर फिटेड कपड़े शामिल होंगे।
IIT दिल्ली के R&D के डीन का कहना है की आत्मनिर्भर भारत के तहत आईआईटी दिल्ली और कानपुर स्थित भारत सरकार के उपक्रम, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड के बीच करार हुआ है। समझौते के तहत अब IIT दिल्ली और TCL सियाचिन और ग्लेशियर जैसे हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए परिधान और उपस्कर, बैलिस्टिक हथियारों से सुरक्षा प्रदान करने वाले और सेंसर फिटेड कपड़ों के अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।
More Stories
नागपुर हिंसा पर ओवैसी ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बताया इंटेलिजेंस फेलियर
Grok AI ने खोली ढोल की पोल ; मस्क के Chatbot ने उड़ाए सियासी होश!
वडोदरा में 11 साल की बच्ची के साथ शिक्षक की शर्मनाक हरकत, मां ने दर्ज करवाई शिकायत