CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   5:36:57

अगर रात को रुकना हो तो डिनर के बाद फिर आऊं..

14-06-22

नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की। पूछताछ दो हिस्से में की गई। राहुल से पहली बार में 3 घंटे और दूसरी बार 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। उन्हें आज फिर बुलाया गया है। इससे पहले ED की कार्रवाई के विरोध में दिन भर हंगामा होता रहा। पुलिस ने अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पी चिदंबरम को चोट भी लगी।

नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां तो मैं रात का डिनर के बाद आऊं।

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए आज मंगलवार को दोबारा बुलाया है। पूछताछ के दौरान एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी। उनसे कुछ पेपर्स भी मांगे गए हैं। राहुल कई बार एजेंसी के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। इसके बाद उन्हें मंगलवार को दोबारा बुलाया गया है।

इधर, पार्टी प्रवक्ता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है?