CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Sunday, November 24   3:27:53
SURYA KUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव यदि नहीं हुए फिट, तो ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

ND vs BAN: भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सूर्या को बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। हालांकि सूर्या की चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। चोट की गंभीरता की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर सूर्यकुमार जल्द फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।

भारत के सामने अभी बहुत से मैच एक चुनौती बने हुए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। अगर सूर्या फिट नहीं हुए तो बांग्लादेश सीरीज में भारत का टी20 कप्तान कौन होगा इस पर सवाल खड़े हैं?

तो चलिए जानते हैं कि यदि सुर्यकुमार नहीं खेल पाए तो उनकी दावेदारी किसे दी जा सकती है।

शुबमन गिल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है शुबमन गिल का। अ.गर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं होते हैं तो टी20 सीरीज के लिए ओपनर शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है गिल टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं और हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम की उप-कप्तानी की थी।

इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की। गिल ने कमल की कप्तानी की और भारत ने पहला मैच हारने के बाद सीरीज 4-1 से जीत ली. अब देखने वाली बात यह होगी कि बांग्लादेश सीरीज में शुभमन को कप्तानी का मौका मिलता है या नहीं.

ऋषभ पंत

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए पंत ने टीम इंडिया में शानदार वापसी की. अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हैं तो ऋषभ को भी कप्तान बनाने पर विचार किया जा सकता है.

पंत लंबे समय से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और भारत की टी20 टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं. 2022 में, पंत ने 5 टी20I में देश की कप्तानी की, जिसमें 2 जीते और 2 हारे। एक मैच का नतीजा नहीं आ सका.

हार्दिक पंड्या

इस लिस्ट में आखिरी नाम है ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का। हार्दिक को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया था लेकिन अब सूर्या की चोट ने पंड्या के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. हार्दिक पंड्या ने 16 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 10 में जीत और 5 में हार मिली है।