CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Sunday, April 20   12:46:40
kareena kapoor khan (1)

“80 की उम्र तक भी काम करना चाहती हूं” – करीना कपूर ने उम्र, फिटनेस और जिंदगी को लेकर खोले कई राज

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा करीना कपूर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र उनके लिए महज एक संख्या है। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने अपने बढ़ती उम्र को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं, जो न सिर्फ प्रेरणादायक हैं बल्कि उनकी पॉजिटिव सोच को भी बखूबी बयां करती हैं।

करीना ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। मैं तब तक फिट और एक्टिव रहना चाहती हूं जब तक जिंदा हूं। अगर 70-75 की उम्र में भी मुझे शूटिंग के सेट पर जाना पड़े तो भी मैं खुशी-खुशी जाऊंगी। मेरा सपना है कि मैं अपने पोते-पोतियों और उनके बच्चों तक को उठाकर चल सकूं, इसलिए मैं हमेशा फिट रहना चाहती हूं।”

करीना की गर्ल गैंग — करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा — के साथ उनकी बोंडिंग जगजाहिर है। ये चारों बेस्ट फ्रेंड्स की तरह अक्सर पार्टी करती नजर आती हैं। 40 के पार पहुंच चुकीं करीना आज भी फिटनेस को लेकर उतनी ही सजग हैं जितनी अपने करियर के शुरुआती दिनों में थीं।

2024 में “द बकिंघम मर्डर्स”, “क्रू” और “सिंघम अगेन” जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं करीना आज भी इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। करियर के 25 साल बाद भी उन्हें मनचाहे रोल्स मिल रहे हैं, जो उनके टैलेंट और डेडिकेशन को दर्शाता है।

जब उनसे उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी ही सादगी से कहा, “मुझे खिचड़ी बहुत पसंद है। मैं उसमें घी डालकर खाती हूं।” अपनी डाइट और फिटनेस को लेकर वह कभी समझौता नहीं करतीं। करीना का कहना है कि वह स्किन ट्रीटमेंट और बोटॉक्स जैसी चीजों से दूर रहना पसंद करती हैं। “मैं योग, सूर्य नमस्कार, वॉक और वेट ट्रेनिंग से अपने शरीर को मजबूत रखती हूं,”

अंत में करीना ने कहा, “मैं हमेशा से इंडिपेंडेंट रही हूं और बुढ़ापे में भी किसी का सहारा लेना मुझे पसंद नहीं। मैं चाहती हूं कि जब तक जिंदा हूं, तब तक काम करती रहूं – और वह भी पूरे जोश और जुनून के साथ।”

करीना कपूर खान की ये बातें न सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने सपनों को उम्र की दीवारों के पीछे नहीं छोड़ना चाहती।