डॉक्टर तो इस दुनिया में बहुत से लोग बन जाते हैं। और हर कोई डॉक्टर बनने के लिए अपनी ही एक अलग तरह की जंग लड़ता है। लेकिन, क्या आपने कभी किसी डिफरेंटली एबल्ड को डॉक्टर बनते देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हम इस लेख में आपको एक ऐसे ही डॉक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं।
गुजरात के भावनगर के रहने वाले 3 फीट के गणेश बरैया सारे हाल ही में MBBS की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने है। जानकारी के मुताबिक डॉ गणेश खुद एक बीमारी के शिकार है जिसकी वजह से उनका कद बढ़ नहीं पाया। 2018 में उन्होंने NEET की परीक्षा दी थी। उसमें पास होने के बावजूद उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने एडमिशन नहीं दिया।
गणेश को MCI के इस फैसले से इंकार था। उन्होंने अपनी प्रिंसिपल की मदद ली, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पास भी गए और शिक्षा मंत्री के भी द्वार खटखटाए।लेकिन, उनकी तरफ से सिर्फ हाई कोर्ट तक जाने की सलाह लेकर, वह अपने रास्ते चल दिए। बता दें कि गणेश के अलावा मेडिकल फील्ड में दो और डिफरेंटली एबल्ड लोग थे। गणेश MCI के फैसले के खिलाफ गुजरात HC गए। हालांकि HC में भी उन्हें हार ही मिली।
लेकिन गणेश ने हौसला नहीं खोया। हाईकोर्ट के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर अपना रुख किया। इस बार किस्मत और उनके हौंसले ने उनका साथ दिया। SC ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का फैसला पलटा और उन्हें 2019 में MBBS में एडमिशन मिला।
अब गणेश गुजरात के सरकारी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं। आपको बता दें कि गणेश को दुनिया का सबसे छोटा डॉक्टर कहा जाता है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार