पिछले कई समय से गुजरात में हाइवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की घटना में काफी इजाफा हो रहा है। हर दिन हाइवे पर दुर्घटना की कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। ऐसा ही एक और सड़क दुर्घटना का मामला अहमदाबाद से सामने आया है। जहां एक ट्रक और आइसर गाड़ी के बीच एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था। अहमदाबाद के वाठवाली के नजदीक एक्सप्रेस वे पर हुये इस दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर की तो घटनास्थल पर ही मौत हुई थी। जबकि इलाज के दौरान क्लीनर की भी मौत हुई थी।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित