बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके सात ही उन्होंने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. यह आरोप प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत लगा है। शालिनी का कहना है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह बर्ताव किया गया और बदतमीजी भी की गई। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दोनों के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, उसमें तीसरी पार्टी का कोई हाथ नहीं होना चाहिए। साथ ही पत्नी की जूलरी और बाकी की चीजों को बेचने का भी उनके पास अधिकार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, शालिनी तलवार का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव होने के अलावा शारीरिक, मानसिक, इमोशनल अब्यूज और बोलकर कई चीजें की गईं। हनी सिंह के साथ परिवार की ओर से भी उन्हें चोट पहुंचाई गई है।
More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी