बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके सात ही उन्होंने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. यह आरोप प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत लगा है। शालिनी का कहना है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह बर्ताव किया गया और बदतमीजी भी की गई। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दोनों के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, उसमें तीसरी पार्टी का कोई हाथ नहीं होना चाहिए। साथ ही पत्नी की जूलरी और बाकी की चीजों को बेचने का भी उनके पास अधिकार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, शालिनी तलवार का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव होने के अलावा शारीरिक, मानसिक, इमोशनल अब्यूज और बोलकर कई चीजें की गईं। हनी सिंह के साथ परिवार की ओर से भी उन्हें चोट पहुंचाई गई है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल