बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके सात ही उन्होंने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. यह आरोप प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत लगा है। शालिनी का कहना है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह बर्ताव किया गया और बदतमीजी भी की गई। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दोनों के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, उसमें तीसरी पार्टी का कोई हाथ नहीं होना चाहिए। साथ ही पत्नी की जूलरी और बाकी की चीजों को बेचने का भी उनके पास अधिकार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, शालिनी तलवार का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव होने के अलावा शारीरिक, मानसिक, इमोशनल अब्यूज और बोलकर कई चीजें की गईं। हनी सिंह के साथ परिवार की ओर से भी उन्हें चोट पहुंचाई गई है।
More Stories
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?