Citizenship Amendment Bill: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। इसका ट्रेलर आप भारत रत्न की घोषणा के साथ ही देख सकते हैं। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है। एक शिखर सम्मेलन में गृह मंत्री ने कहा, ‘चुनाव से पहले देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किया जाएगा। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा।’
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए
विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून का उद्देश्य केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है जो धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। हमारे मुस्लिम भाइयों को CAA पर गुमराह किया जा रहा है और उकसाया जा रहा है।’
4 साल पहले तैयार किया गया था CAA का मसौदा
कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया था कि अगले सात दिनों में CAA लागू कर दिया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून दिसंबर 2019 में ही संसद में पारित हो गया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने विधेयक को मंजूरी दे दी और यह कानून बन गया। यह अधिनियम बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का भी प्रावधान करता है।
देशभर में जमकर हुआ था CAA का विरोध
CAA बिल पास होने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था। दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं धरने पर बैठ गईं। 2023 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि, ‘सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता।’
More Stories
Realme 14 Pro भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान, दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन, जानें सभी जरूरी बातें
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, 8 घायल
मैं ही कैबिनेट हूं…कंगना रनौत की Emergency का एक और धमाकेदार ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म