CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Thursday, April 10   3:48:04
Ambassador Car

मार्केट में फिर आ रही है शान की सवारी… आखिर कैसा होगा Ambassador Car का नया लुक?

 Business News: वैसे तो मार्केट में फोर विलर हो या टू विलर हो सभी के आपको कई सारे फीचर और मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं। लेकिन, जब भी शान की सवारी की बात आती है तो आपको और हमें सभी को पुरानी वाली एम्बेसडर कार (Ambassador Car) ही याद आती है। वो एम्बेसडर कार दिखाते थे कि इसका लुक और इसकी चाल-ढाल शान की सवारी है। लेकिन, जैसे-जैसे ऑटो मोबाइल कंपनीयों में नई-नई कारें आनी शुरू हुई वैसे ही वैसे इस कार की डिमांड कम होती गई। कुछ ही सालों में वो वक्त भी आया जब ये बनना ही बंद हो गई। हममे से कई ऐसे प्रेमी होंगे जिनका दिल आज भी उसी एम्बेसडर कार में अटका होगा। तो उनके लिए आज ये बहुत ही खुशी की खबर साबित हो सकती है।

वैसे एम्बेसडर कारें 1957 से 2014 तक चलती थी। हिंदुस्तान मोटर्स कंपनी द्वारा निर्मित इन कारों को बदलते समय के साथ अपडेट नहीं किया गया और इसलिए इनकी बिक्री में भारी गिरावट आई। इसी वजह से कंपनी ने कारों का उत्पादन बंद कर दिया। लेकिन अब इतने सालों के बाद एम्बेसडर ऑटो मोबाइल सेक्टर में दोबारा उतरने की तैयारी कर रही है। खबर आ रही है कि इस बार यह ज्यादा नया होगा और मौजूदा जरूरतों के हिसाब से अपडेट के साथ आएगा।

एम्बेसडर.. इस पीढ़ी के लोगों को इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन, एक साल था जब एम्बेसडर एक आइकन थीं। वर्तमान में राजनेता विभिन्न प्रकार की कारों का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन एक समय एंबेसेडर का इस्तेमाल हर कोई करता था।

ऐसा लगता है कि एम्बेसडर ने पहले ही अपने नए कार उत्पाद लॉन्च कर दिए हैं। इस नई कार की तस्वीरें वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि इस नई कार को नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। हिंदुस्तान ने इस नए एंबेसेडर को दोबारा लॉन्च करने के लिए यूरोपीय कंपनी के साथ प्रयास तेज कर दिए हैं। कंपनी एम्बेसडर में ही EV पेश करने की भी कोशिश कर रही है।

यह कार बाजार में कब लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। और ऐसा लग रहा है कि मौजूदा जरूरतों के हिसाब से इस कार को EV वैरिएंट में लाने की संभावना है। और देखते हैं कभी ऑटो मोबाइल सेक्टर में धमाल मचाने वाली एम्बेसडर अब क्या कमाल करती है।

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें..