कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर एक आर्टिकल शेयर किया। सत्यम् शिवम् सुंदरम् टाइटल वाले इस आर्टिकल में राहुल ने लिखा की ‘कमजोर की रक्षा करना ही हिंदू धर्म है। यह सिर्फ कुछ मान्यताओं तक ही सीमित नहीं है। एक हिंदू अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे सभी प्राणियों की आगे बढ़कर रक्षा करता है। हिंदू इतना कमजोर नहीं होता कि वह हिंसा का माध्यम बने। उसमें अपने डर को देखने और स्वीकार करने का साहस होता है।
‘राहुल ने करीब 20 दिन पहले भी हिंदू धर्म को लेकर अपनी राय बताई थी। उन्होंने 10 सितंबर को पेरिस में कहा था, ‘मैंने गीता पढ़ी है। उपनिषद पढ़े हैं और कई हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं। मैंने कहीं यह नहीं पढ़ा कि आपको अपने से कमजोर लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहिए। भाजपा जो करती है, उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है। उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करते हैं।’
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल