CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   2:47:49

बेबस सरकार की अपील- घर में भी मास्क पहनें, मेहमान न बुलाएं

नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने सोमवार को कहा- अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं। उन्होंने कहा कि डर न फैलाएं, इससे हालात सुधरने की बजाए और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने एक रिसर्च का हवाला दिया- अगर कोई संक्रमित फिजिकल डिस्टेंसिंग न अपनाए तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।