CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   12:17:32

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से हाल बेहाल

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड के पौडी जिले में लक्ष्मणझूला के पास लैंडस्लाइड में पांच लोग लापता हैं,वहीं शिमला में एक मंदिर धराशाई होने से कई लोग मारे गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लैंडस्लाइड, बादल फटने और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 31 लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

शिमला के समरहिल इलाके में स्थित शिव बावड़ी मंदिर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आ गया। 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। अब तक 2 बच्चों समेत 6 शव निकाले जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।

उत्तराखंड के पौडी जिले में लक्ष्मणझूला के पास लैंडस्लाइड में पांच लोग लापता हैं।पौडी की SSP श्वेता चौबे ने इस पर बताया की लैंडस्लाइड के चलते मलबा एक रिसॉर्ट पर गिरा, जिसके नीचे चार-पांच लोग फंस गए।

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश की स्थिति पर नजर रखने के लिए सोमवार सुबह हाई लेवल मीटिंग की। बारिश के कारण अधिकांश नदियाँ उफान पर हैं और गंगा नदी टिहरी, हरिद्वार और ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

उत्तराखंड के मालदेवता में लगातार बारिश के बीच देहरादून डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई है। वहीं मंदाकिनी नदी में बाढ़ की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बंद हो गया।

उधर हिमाचल के सोलन में सोमवार को बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। जादोन गांव में देर रात हुई इस घटना में दो घर बह गए, जिसमें 3 लापता हैं।