गुजरात में त्योहारों के माहौल के बीच बरसात जमकर बरस रही है, जिससे समूचे राज्य में ठंडक फैल गई है।
गुजरात के पाटन में आज सुबह से ही बरसाती माहौल देखने मिल रहा है। श्रावण महीने में धीमी धीमी बरसात पाटन के कई इलाकों में बरस रही है। सिद्धपुर में भी तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।लगातार बारिश से किसानों में खुशी की लहर है।
गुजरात के डभोई के चनवाड़ा से ओरसंग नदी गुजरती है। डभोई इलाके में लगातार बारिश के चलते ओरसंग नदी सीजन में पहली बार दोनों किनारो पर बहती हुई नजर आ रही है। डभोई तालुका से गुजरती ओरसंग नदी में नया पानी देखने मिल रहा है। ओरसंग नदी का पानी आगे चलकर नर्मदा नदी में मिल जाता है ऐसे में नर्मदा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
गुजरात के सूरत में भी सुबह से ही बारिश बरस रही है, लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है।जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूरत के कनेला दरवाजा निकट की रघुकुल मार्केट में पानी भर जाने से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!