CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   10:35:19

UP और MP में मूसलाधार बारिश से बुरा हाल, सड़के बनी तालाब, मुश्किल में जन सैलाब

देश के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश बरस रही है, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का पलिया तहसील लगातार शारदा नदी का कहर झेल रहा है, जिससे दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं।

नदी का रास्ता बदल जाने के बाद पलिया भीरा स्टेट हाईवे पर शारदा नदी का पानी तेज धार से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हुआ है, लेकिन मजबूरी के चलते लोग जान को खतरे में डालकर यहां से आवाजाही कर रहे हैं,ऐसे में बड़ी दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है ।

 

यहां तेज धार की वजह से मारुति वैन पलट गई और मारुति वैन में बैठे लोग बाल बाल बच गए। एक बाइक सवार भी पानी की तेज धार में बह गया, जिसे मुश्किल से बचाया गया ऐसे में यहां के लोगों में आक्रोश दिख रहा है।

प्रार्थनाओं और टोटकों के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी लगातार बारिश हो रही है,कई जगह भारी बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिले की नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है, नदी नाले उफान पर है, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है ।मंदसौर की शिवना नदी पूरे उफान पर है, मंदसौर के प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के चरणों से बहने वाली शिवना नदी के रौद्र स्वरूप की यह तस्वीरें हैं जहां शिवना मैया बाबा पशुपतिनाथ के चरण पखारने को आतुर है।

माना जाता है कि जब-जब भी शिवना का जल बाबा पशुपतिनाथ के गर्भ गृह में पहुंचता है तो वह साल मंदसौर वासियो के लिए काफी अच्छा होता है, लगातार बारिश से मंदसौर जिले के कालाभाटा डैम के गेट खोले गए हैं।जिससे कई जगह पानी भर गया है। गांधी सागर अभ्यारण में तैयार हो रहे चीतों के आशियानो को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।लगातार यहां से बारिश से बर्बादी की तस्वीरे सामने आ रही है।