07-07-2023, Friday
भारी बारिश से केरल में तीन की मौत
दिल्ली-मुंबई में तेज बारिश से ट्रैफिक जाम
देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में झारखंड को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR और दक्षिणी राज्य केरल के 6 जिलों में जमकर बारिश हुई है। बारिश के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है।दिल्ली में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे सड़कों पर जाम लगता रहा। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 6 से 7 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र के मुंबई में रात भर भारी बारिश हुई हैं।वहीं गोवा में 56 साल की एक महिला बाढ़ के पानी में बह गई।बिहार में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की नदियां भी खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं।
भारी बारिश के अलर्ट के चलते कर्नाटक के ऊडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे।
More Stories
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 67 तालुकों में बारिश, सौराष्ट्र-दक्षिण गुजरात में आज अलर्ट
गुजरात में आज कहां बरसेगी बारिश? ताजा अपडेट में जानिए किन जिलों में है अलर्ट
गुजरात में बाढ़ के बाद अब चक्रवात का खतरा, 48 साल में पहली बार आएगा ऐसा कहर