30-09-2023
अगर फेस्टिवल सीजन के बीच सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है है तो पहले आज शनिवार के बाजार के सोने चांदी के ताजा भाव जान लें क्योंकि आज फिर सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है।सोना 10 ग्राम पर 300 रुपए नीचे आया है वही चांदी में 1200 रुपए प्रति किलो नीचे आई है। सबसे अहम बात ये है कि सोना 59 हजार से नीचे तो चांदी 74 हजार से नीचे चल रही है।
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में भी हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 72,657 रुपए पर थी, जो अब 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,054 रुपए कम हुई है।

More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी