दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। हवा की क्वालिटी पिछले 8 दिनों से बेहद खराब है। सोमवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 दर्ज किया गया था। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा है।
31 अक्टूबर को कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को निर्देश दिया था कि वे एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर बताएं कि उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं। साथ ही कहा था कि कोर्ट इस बात की निगरानी करेगा कि मामले में क्या हो रहा है।
कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली एनसीआर रीजन (CAQM) की रिपोर्ट देखने के बाद चार्ट के रूप में और डिटेल्ड रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। साथ ही दिल्ली NCR रीजन के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से था कहा कि वह प्रदूषण की समस्या शुरू होने का ड्यूरेशन और AQI के साथ खेतों में पराली जलाने की जमीनी स्थिति बताते हुए सारी चीजें चार्ट के रूप में पेश करे।
More Stories
”Emergency” Review : कंगना रनौत की शानदार अदाकारी और ऐतिहासिक ड्रामा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी ,गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए देने का वादा
स्पेस डिब्रिज: पृथ्वी के भविष्य के लिए बढ़ता हुआ खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी