गुजरात के वड़ोदरा के varsiya इलाके में नरसिंहजी की टेकरी और तिवारी की चाल में कई पानी पुरी विक्रेता रहते हैं,जो पानी पुरी का ठेला चलाते हैं। इन दिनों वड़ोदरा में फैल रही बीमारियों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने यहां जांच की।
जहां आलू और पूरियां प्लास्टिक और टाट की थैलियों में रखे हुए पाए गए, पानी पुरी गंदगी के बीच ही बनाई जा रही थी, चटनी भी सड़े हुए सामान से बनाई गई थी। जिसका स्वास्थ्य विभाग ने नाश करते हुए एक सप्ताह तक काम रुकवा दिया है।
यहां गंदगी के बीच बनाई जा रही पानी पुरी वड़ोदरा के लोगों के लिए खतरा रूप साबित हो सकती है, बड़े चाव से चटकारे लेकर पानी पुरी खाने वाले लोग यह तस्वीरें देखकर आहत भी हो सकते हैं। तो अगली बार जब भी पानी पुरी खाएं वह कैसे बनाई गई होगी वह जरूर देख ले।

More Stories
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर