जब किसी की जान मुसीबत में होती है उसे सीपीआर देकर जान बचाने की घटनाएं तो हमने कई बार देखी है, लेकिन सांप को सीपीआर देने की घटना शायद पहली बार ही घटी होगी।
यह घटना है वड़ोदरा के वृंदावन चार रस्ता निकट की, जहां एक सांप मरने की स्थिति में देखने मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यूर यश तड़वी मौके पर पहुंचे और देखा कि सांप मरने की कगार था ऐसे में यश ने सांप के मुंह में मुंह डालकर सीपीआर देकर सांप की जान बचाई। सीपीआर देने से फौरन सांप में हरकत देखने मिली और सांप को नया जीवन देकर यश तड़वी ने उसे वन विभाग को सुरक्षित रूप से सौंप दिया है।
यश तड़वी ने इस घटना पर बात करते हुए बताया कि यह सांप नदी तालाब या सरोवर में देखने मिलते हैं यह सांप जहरीले नहीं लोग होते हैं लेकिन उनसे सावधान रहना जरूरी होता है।

More Stories
कभी बारिश, कभी लू…! देश में मौसम का ‘Mood Swing’ जारी ; यूपी में आंधी-बिजली से 13 की मौत
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई