जब किसी की जान मुसीबत में होती है उसे सीपीआर देकर जान बचाने की घटनाएं तो हमने कई बार देखी है, लेकिन सांप को सीपीआर देने की घटना शायद पहली बार ही घटी होगी।
यह घटना है वड़ोदरा के वृंदावन चार रस्ता निकट की, जहां एक सांप मरने की स्थिति में देखने मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यूर यश तड़वी मौके पर पहुंचे और देखा कि सांप मरने की कगार था ऐसे में यश ने सांप के मुंह में मुंह डालकर सीपीआर देकर सांप की जान बचाई। सीपीआर देने से फौरन सांप में हरकत देखने मिली और सांप को नया जीवन देकर यश तड़वी ने उसे वन विभाग को सुरक्षित रूप से सौंप दिया है।
यश तड़वी ने इस घटना पर बात करते हुए बताया कि यह सांप नदी तालाब या सरोवर में देखने मिलते हैं यह सांप जहरीले नहीं लोग होते हैं लेकिन उनसे सावधान रहना जरूरी होता है।
More Stories
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम
COLDPLAY कॉन्सर्ट के लिए कतार में 1 लाख लोग, टिकट की कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग
झांसी के अस्पताल में खौफनाक हादसा: भीषण आग में 10 नवजातों की जलकर मौत, परिवार में कोहराम – जांच शुरू