सवा करोड़ रुपए का भैंसा…सुनकर भी आप ताज्जुब में पड़ गए ना, लेकिन यह बात सच है कि गुजरात के एक भैंसे की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए लगाई गई है।
गुजरात का बनासकांठा जिला पशुपालन और खेती पर आधारित है। यहां के पशु मालिक पशुओं को अपने बच्चों की तरह पाल पोष कर बड़ा करते हैं, ऐसे ही एक पशुपालक दलपत सिंह राजपूत ने वड़गाम तालुका के धोता गांव में मुरा नस्ल के नागराज नामक भैंसे का पालन पोषण इतना बेहतर तरीके से किया है कि अब उसकी कीमत 1 करोड रुपए से ज्यादा लगाई जा रही है। पशु मालिक रोज दो टाइम भैंसे को स्नान करा कर तेल की मालिश करते हैं और उसे पौष्टिक खाना खिलाते हैं। रोजाना 15 किलो भोजन भैंसे को दिया जाता है जिसमें तिल गुड़ और चारा शामिल है। इस भैंसे का वजन करीब 1000 किलो है, कई बार पशुओं के मेले में और शादी ब्याह में भी यह भैंसा आकर्षण का केंद्र बनता है।
राजस्थान के पुष्कर में पशुओं का मेला लगता है। जहां पूरे देश से अव्वल नस्ल के पशुओं को शामिल किया जाता है, जहां नागराज को भी ले जाया गया।करीब 15 – 16 भैंसे इस मेले में शामिल हुए थे, लेकिन मुरा नस्ल के नागराज ने पूरे भारत में दूसरा नंबर प्राप्त किया और उसकी बोली एक करोड़ 25 लाख रुपए लगाई गई, लेकिन पशु मालिक ने उसे बेचने से इनकार कर दिया।क्योंकि पशु मालिक इस भैंसे से अच्छी ब्रीड के अन्य पशु तैयार करना चाहते हैं।
भैंसे को देखकर अमूमन लोगों को डर लगता है, लेकिन नागराज बेहद शांत स्वभाव का है। लोग उसके साथ सेल्फी लेते हैं और रिल भी बनाते हैं लेकिन नागराज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
More Stories
वड़ोदरा: विश्वामित्री बाढ़ निवारण समिति की बैठक, बाढ़ प्रबंधन के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम
चाणक्य नीति: शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये अहम बातें, बनाएं रिश्ता मजबूत और खुशहाल
क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट, 1435 करोड़ होने वाले हैं खर्च, देखें पूरी डिटेल