02-08-2023
हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है। यहां आज बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा। 9 जिलों में धारा 144 लगाई गई है। हिंसा का असर राजस्थान, यूपी समेत हरियाणा के कई इलाकों में दिखा। पलवल और गुरुग्राम में उपद्रवियों ने घर, दुकान और गाड़ियों में आग लगा दी। CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ये यात्रा हर साल निकलती थी। कुछ लोगों ने साजिश करके हमला किया है।
हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने CM खट्टर से बात की है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा की जांच ने NIA से कराने की मांग की है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट के बाद 4 इलाकों में इंटरनेट बंद किया गया है। यूपी से हरियाणा को जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील की गई हैं। मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से सटे यूपी के जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी