गुजरात के वड़ोदरा में बाढ़ के साथ फैली गंदगी को युद्ध के तौर पर साफ करवाने के लिए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने खुद मोर्चा संभाला।
वडोदरा में सोमवार को हुई भारी बारिश और उसके बाद आजवा और प्रताप पुरा सरोवर से विश्वामित्री नदी में पानी छोड़ा गया, उसका पानी पूरे वडोदरा शहर में भर गया। लाखों लोग पानी में डूब गए और उन्हें करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। बाढ़ का पानी तो अब उतर गया है लेकिन पूरे वडोदरा शहर में गंदगी फैल गई है, जिसे साफ करवाने के लिए खुद गृह राज्य मंत्री और वडोदरा के प्रभारी मंत्री हर्ष संघवी ने मोर्चा संभाला और रात भर अलग-अलग इलाकों में सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई।
साथ ही उन्होंने अलग-अलग वार्ड के नगरसेवकों, वॉर्ड ऑफिसर,अलग-अलग विधानसभा के विधायको, मेयर स्थाई समिति अध्यक्ष, म्युनिसिपल कमिश्नर दिलिप राना समेत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ रात भर बैठक कर वड़ोदरा में स्थित सुचारु करने की कवायद की। दरअसल वडोदरा शहर में रातों-रात कई फीट भरे पानी से लोगों में बेहद नाराजगी है। बाढ़ के बाद भी लोगों तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची, जिसके चलते सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश फूड पड़ा है। जिसे सेटल करने के लिए अब हर्ष संघवी ने खुद एक्शन दिखाना शुरू किया है।

More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के