भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 5 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसी के साथ भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने यह ट्रॉफी 2 बार जीती है। इससे पहले भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से और 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था।
2025 में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत ने 49 ओवरों में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में पूरी टीम का अहम योगदान रहा, लेकिन तीन गुजरातियों ने खास तौर पर चमक बिखेरी।
तीन गुजराती खिलाड़ियों का जलवा
इस ऐतिहासिक जीत में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। अक्षर पटेल ने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल किया। फील्डिंग में भी उन्होंने कुछ शानदार कैच पकड़े। रवींद्र जडेजा ने टूर्नामेंट में 5 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या ने सेमीफाइनल में यादगार प्रदर्शन किया और फाइनल में भी तेजी से रन बनाकर टीम का दबाव कम किया। गुजरात के इन ऑलराउंडर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत टीम इंडिया ने 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।
ट्रॉफी मिलने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेशन
चैंपियंस ट्रॉफी मिलने के बाद हार्दिक, अक्षर और जडेजा ने मैदान पर सफेद ब्लेजर पहनकर बैठकर फोटो खिंचवाई। उनके साथ शुभमन गिल भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए। रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा और बेटी निध्याना के साथ भी फोटो खिंचवाई। विकेटकीपर ऋषभ पंत को जडेजा की बेटी के साथ खेलते हुए देखा गया।
गुजराती ने जड़ा विनिंग शॉट
इससे पहले T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड कर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने उस मैच में 3 विकेट भी चटकाए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रवींद्र जडेजा ने विनिंग चौका मारकर भारत को खिताबी जीत दिलाई। इस तरह गुजरातियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बड़े मैचों की बात आती है, तो उनका कोई मुकाबला नहीं!
More Stories
क्या है चैंपियंस ट्रॉफी और ‘व्हाइट ब्लेजर’ की कहानी !
64 साल बाद देखने को मिलेगा होली और रमजान का अनूठा संगम
क्या कभी ‘मौत की होली’ के बारे में सुना है? श्मशान की राख से सजी काशी की वो रहस्यमयी होली, सुनकर रह जाएंगे आप दंग!