हमास ने सोमवार को 3 इजराइली बंधकों का एक वीडियो रिलीज किया। तीनों बंधक की उम्र 80 साल के करीब है। वीडियो में उन्होंने कहा- हमें यहां से आजाद कराया जाए, चाहे इसके लिए कितनी ही कीमत चुकानी पड़े। हम यहां और बूढ़े नहीं होना चाहते। न ही हम इजराइली सेना के हमलों में मरना चाहते हैं। हमें यहां बहुत ही मुश्किल हालातों में रहना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ, जंग में सीजफायर की मांग के बीच आज UN सिक्योरिटी काउंसिल में एक बार फिर सीजफायर के लिए वोटिंग होगी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ये पहले सोमवार को होने वाली थी, लेकिन सदस्य देशों को डर था कि अमेरिका फिर वीटो लगा देगा।
इस बीच कई देशों के डिप्लोमैट्स मिलकर अमेरिका को सीजफायर के पक्ष में वोट डालने या फिर वोटिंग से दूर रहने के लिए मनाने में जुटे हैं। UNSC में इस प्रस्ताव को अरब देशों ने पेश किया है।
हमास चीफ ने पाकिस्तान को बहादुर बताया
इजराइल और हमास की जंग के बीच पाकिस्तान में हमास नेताओं और इस्लामिक स्कॉलर्स की कांफ्रेंस हुई है। इसमें हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा- इस्लामिक देशों में पाकिस्तान इकलौती एटमी ताकत है। अगर वो इजराइल को धमकी दे तो जंग थम जाएगी। मुस्लिम देशों में पाकिस्तान ही वो देश है जो इजराइल को पीछे हटने पर मजबूर कर सकता है।
हमास के नेता इस कांफ्रेंस में वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। उन्होंने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया जो इस्लाम के लिए लड़ता है। इसके पहले पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी मजहबी नेताओं ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के चीफ हानिया से मुलाकात की थी। ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक- इस कॉन्फ्रेंस को दो ऑर्गेनाइजेशन ने मिलकर कराया। यह रविवार को खत्म हुई।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल