इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 27वां दिन है। बुधवार को IDF ने दावा किया कि हमास गाजा के अस्पतालों से फ्यूल चुरा रहा है। उसने इससे जुड़े सबूत होने की भी बात की। दरअसल, इजराइली सेना ने एक ऑडियो जारी किया, जिसमें हमास की वेस्ट जबालिया ब्रिगेड का कमांडर, इंडोनेशियन अस्पताल के हेड और एक आम फिलिस्तीनी बात करते सुनाई दे रहे हैं।
इस ऑडियो में तीनों लोग अस्पताल से हमास के फ्यूल लेने से जुड़ी बात करते हैं। इस दौरान फिलिस्तीनी हमास लड़ाकों से पहले मरीजों के लिए फ्यूल भरने की अपील करता है। ऑडियो में फिलिस्तीनी ने कहा- अस्पताल में लोग हम पर निर्भर हैं। उन्हें इसकी जरूरत है। इस पर हमास कमांडर फ्यूल से जुड़ी दिक्कतें खत्म करने का जिक्र करता है और रिकॉर्डिंग यहीं खत्म हो जाती है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar