मध्य प्रदेश भारत का अजब गजब राज्य है,जहां नए नए कारनामें हमेशा सामने आते रहते है।ऐसा ही एक और अनोखा कारनामा मंदसौर में सामने आया है जहाँ गधों को गुलाबजामुन खिलाये गए।
सुनकर आप भी चौंक गए ना, दरअसल मध्य प्रदेश के मंदसौर मे सामान्य से भी बहुत कम बारिश हुई है और उसके चलते किसानों की फसले सूखने लगी है। बारिश को लेकर 2 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के मंदसौर के शमसान मे टोटका किया गया था और गधे पर एक व्यक्ति को उल्टा बिठाकर पुरे शमशान के चक्कर लगाए गए थे और टोटके के बाद मंदसौर और आसपास के क्षेत्र मे जोरदार बारिश हुई है।
बस फिर क्या था खुश हुए लोगों ने गधों को माला पहनाकर जमकर गुलाब जामुन खिलाये। गधे भी अचानक मिली इस ट्रीट का जमकर लुत्फ उठाते हुए देखे गए।
घोड़ो को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे है गुलाब जामुन यह कहावत भी गधों को गुलाब जामुन खिलाने के चलते चरितार्थ हुई है। इस वीडियो को देखकर देशभर के लोग भी काफी हैरत में पड़ रहे हैं।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…