Gujarat Weather: गुजरात में सर्दियों के बीच मौसम में बदलाव जारी है। साबरकांठा के खेड़ब्रह्मा में अचानक हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, अंबाजी, नडियाद, अरवल्ली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली और नर्मदा में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अहमदाबाद, गांधीनगर, पाटण, मेहसाणा, खेड़ा, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर और दमन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना है। रविवार से मौसम सामान्य होने की उम्मीद है।
किसानों की फसल पर खतरा
बेमौसम बारिश से वरियाली, आलू, गेहूं, चना, जीरा और सरसों जैसी फसलों को नुकसान होने की आशंका है। बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और दृश्यता में कमी देखने को मिली। अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होने से ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है।
तापमान के आंकड़े
गुरुवार रात नलिया में 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। भुज में 11.8, राजकोट में 13.6, अमरेली में 13.8, डीसा में 16.1, पोरबंदर में 16.4, भावनगर में 17.4, गांधीनगर में 18.5 और वडोदरा-सूरत में 20.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
विभिन्न इलाकों में बारिश का असर
साबरकांठा जिले के विभिन्न इलाकों, जैसे हिम्मतनगर, खेड़ब्रह्मा, वडाली, ईडर और विजय नगर में बेमौसम बारिश दर्ज की गई। खेड़ब्रह्मा के दामावास क्षेत्र में रात के समय ओले गिरे। अरवल्ली के भीलोडा और मेघराज में 2 मिमी और बायड में 1 मिमी बारिश हुई। मोडासा में बारिश से पानी बहने की स्थिति बन गई।
जिले में लगभग 1.48 लाख हेक्टेयर में बोई गई गेहूं, आलू, मक्का, सब्जियों और बागवानी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
More Stories
‘भाजपा और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहती हैं…’, राज्यपाल के जांच आदेश पर बोले अरविंद केजरीवाल
तीसरी बार बेटी होने पर पति की हैवानियत, पत्नी को जलाया जिंदा !
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, महागठबंधन के साथी ने उतारे 11 उम्मीदवार