22-07-22
चेस ओलिंपियाड में भाग लेने जा रही विश्वा वासनवाला भारत की तीसरी और गुजरात की पहली खिलाड़ी बनेगी।जो अपने आप में गुजरात का इतिहास बनेगा।
हाल ही में विमेंस इंटरनेशनल मास्टर बनने वाली गुजरात की विश्वा वासनवाला को ओलंपियाड के लिए भारत की तीसरी महिला चैस टीम में समाहित किया गया है ।इसी के साथ विश्वा चेस ओलंपियाड में भाग लेने वाली गुजरात के इतिहास की सबसे पहली खिलाड़ी बनेगी। चेन्नई के पास महाबलीपुरम में 28 जुलाई को चेस ओलंपियाड का आयोजन किया गया है ,जिसमें भारत की महिलाओं की स्पर्धा में 3 टीम होंगी। इस तीन टीमों में विश्वा को चुना गया है ।फिलहाल विश्वा सर्बिया में चल रही टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। विश्व की 350 के करीब टीम के 17 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। अहमदाबाद की विश्वा वासनवाला ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विश्वा की इस उपलब्धि में उसकी मां डॉ शीतल और पिता डॉक्टर हितेश वासनवाला का विशेष योगदान रहा है। उसने चैस का सफर अहमदाबाद के काकरिया एएमसी सेंटर में गुजरात के सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजासुबाना के मार्गदर्शन में चेस सीखा।उन्होंने ही उसकी काबिलियत को देखते हुए, उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया।फिलहाल विश्वा यूक्रेन के एलेकजांडर गोलोस्चापोव
के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है।
विश्वा बेस्ट हाई स्कूल में कक्षा 12वीं में विज्ञान प्रवाह की छात्रा है। उसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात की शक्तिदूत योजना में शामिल किया गया है। गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के एक्टिव मेंबर अजय पटेल ,राकेश शाह और भावेश पटेल ने विश्वा की इस उपलब्धि को सराहा है।वे काफी खुश है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि गुजरात के प्रथम ग्रैंडमास्टर तेजस बाकरे को चेस ओलिंपियाड के लिए भारत की तीसरी मेन्स टीम के लिए कैप्टन चुना गया है। चेस ओलिंपियाड में नॉन प्लेइंग कैप्टन होता है जो कोच के रूप में मार्गदर्शन देता है।
यूं गुजरात के दो चेस खिलाड़ी विश्व में गुजरात का नाम रोशन करेंगे।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव