गुजरात कांग्रेस ने वड़ोदरा में सयाजीनगर गृह से कलेक्टर कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकालकर वडोदरा के बाढ़ पीड़ितों के लिए न्याय मांगा।
वडोदरा में आई बाढ़ में लाखों लोगों को करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है,जिनके समर्थन में गुजरात कांग्रेस द्वारा सयाजी नगर गृह से कलेक्टर कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया, इस रैली में गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल,गुजरात के प्रभारी मुकुल वासनिक, गुजरात विधानसभा के विपक्ष नेता अमित चावड़ा समेत के प्रदेश के नेताओं के साथ-साथ वड़ोदरा अध्यक्ष ऋत्विज जोशी कारपोरेशन के कांग्रेस नेता चंद्रकांत श्रीवास्तव समेत के सभी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही इस जन सैलाब में वडोदरा के नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस मौके पर हाथों में बोट, ट्यूब और बैनर पोस्टर लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली में चल रहे स्पीकर में भ्रष्टाचार बंद करो के गाने बजाते हुए वडोदरा महानगरपालिका और भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरती गई लापरवाही का जमकर विरोध किया गया।
रैली के जरिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वडोदरा कांग्रेस के नेताओं द्वारा जिला कलेक्टर बिजल शाह को आवेदन देकर बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई।
गौरतलब है कि वड़ोदरा में आई बाढ़ की वजह विश्वामित्री नदी में किए गए अतिक्रमण और वडोदरा महानगरपालिका के पदाधिकारियों की नाकामयाबी रही, जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है। यह आक्रोश आज कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सड़क पर नारेबाजी में तब्दील हुआ। अब इस पर वडोदरा महानगरपालिका भारतीय जनता पार्टी और गुजरात सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं उस पर वड़ोदरा के लोगों की निगाहें टिकी हुई है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार