समय-समय पर गुजरात तट से नशीली दवाओं की तस्करी की खबरें आती रहती हैं। लेकिन, अब फैक्ट्री से नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। एक हफ्ते पहले अंकलेश्वर की एक फैक्ट्री से 5 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी। अब एक बार फिर अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित एक कंपनी से बड़ी मात्रा में 427 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत और भरूच पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अंकलेश्वर की अवसर एंटरप्राइजेज नामक कंपनी से 427 किलो ड्रग्स जब्त की है। इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़े जाने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कंपनी मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दवाओं की मात्रा को जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। ये दवाएं यहां कैसे पहुंचीं? किसे डिलीवरी देनी थी? इस प्रकार के कई सवालों के जवाब दिए जाएंगे। हालांकि एक हफ्ते में दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया है, लेकिन लोगों के मुंह पर यह चर्चा है कि गुजरात में पुलिस, एनसीबी, डीआरआई और अन्य केंद्रीय संगठन समुद्र में घूम-घूमकर निगरानी कर रहे हैं। घर की निगरानी, सीसीटीवी कैमरे और सीमा सीमा सहित नवीनतम तकनीक, लेकिन गुजरात में करोड़ों रुपये बहाए जा रहे हैं। अब अगर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जाएगी तो पिछले दरवाजे से ड्रग्स का काला कारोबार कितना बड़ा होगा, ये चिंता का विषय है। आज गुजरात नशे का प्रवेश द्वार ही नहीं, बल्कि एपीसेंटर भी बन गया है, जो पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब है।
गुजरात में नशे का कारोबार खूब फला-फूला
महंगाई, बेरोजगारी, नाबालिग बच्चों के अलावा महिलाओं का इस्तेमाल ड्रग माफिया नशे की तस्करी के लिए कर रहे हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात में वर्ष 2018 के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 17 लाख 35000 पुरुष नशे के आदी हैं, जबकि 1 लाख 85 महिलाएं नशे की आदी हैं। इससे पता चलता है कि गुजरात में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत