Gujarat: कई बार लोग अजब गजब कारनामे करते हैं, कुछ ऐसा ही गुजरात में सामने आया है जहां अमरेली के एक परिवार को अपनी कार इतनी प्रिय थी की उन्होंने कार को बेचने के बजाय उसे समाधि देकर हमेशा के लिए अमर बना दिया।
हम अपने जीवन में उपयोग कि गई चीजों जैसे-गाड़ी, फोन, लैपटॉप और न जाने क्या-क्या एक वक्त के बाद कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस गांव के पोलरा परिवार ने अपनी लकी कार को जब उसका टाइम पीरियड खत्म हो गया, तो बकायदा पूरे रीति-रिवाज के साथ समाधि दी।
परिवार के लोगों की कार के प्रति भावना इतनी गहरी थी कि उन्होंने उस कार को हमेशा याद रखने के लिए भव्य कार्यक्रम किया।कार को दफनाने से पहले कार के मालिक लाठी के पाडर सिंगा गांव के किसान संजय पोलरा और परिवार वालों ने बकायदा पूजा-पाठ किया,उसे फूलों से सजाकर ऊपरी हिस्से पर नारियल रखकर और उस पर हरे रंग का कवर लगाकर, परिवार के सदस्यों ने पूजा करके और पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर कार को विदाई दी। इस पूरे अंतिम संस्कार के काम में 5 लाख रुपए खर्च हुए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय संतों और धर्मगुरुओं की मौजूदगी में गांव के करीब 1,500 लोगों को भोजन भी कराया गया।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…