01-08-2023
GSRTC निगम ने ST बस की दरों में 20 से 25% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों में रोष होना स्वाभाविक है।
जीएसआरटीसी द्वारा राज्य की बस व्यवस्था संचालित की जाती है। इस निगम द्वारा बस की दरों में 20 से 25% की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी को लेकर बस के नियमित यात्रियों में भारी रोष है। जो स्वाभाविक भी है। यह बस सेवा शहरों से लेकर राज्य के अंतरिम गांवों तक पहुंचती है। इन बसों से प्रतिदिन करीब 10 लाख लोग यात्रा करते हैं।
प्रतिदिन इतने सारे लोग जिस बस सेवा का उपयोग करते हैं,ये बसें सुविधा के नाम पर शून्य हैं।बसों के लॉक ,खिड़कियों के कांच टूटे हुए होते हैं। बिना कांच की खिड़कियों के कारण यात्री को बारिश में भीगने, सर्दियों में ठंड से परेशान होने ,और गर्मियों में धूप से परेशान होने की पीड़ा झेलनी पड़ती है। काफी हद तक बसों की सीटें भी टूटी हुई है ।इन सीटों पर बैठकर एक घंटा भी यात्रा करना तकलीफ देह होता है। ऐसे में GSRTC द्वारा 48 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर 20% की बढ़ोतरी, लोकल में प्रति किलोमीटर 16 पैसे का इजाफा , एक्सप्रेस में 17 पैसे प्रति किलोमीटर, नॉन एसी स्लीपर में 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। जीएसआरटीसी का दावा है कि 2014 के बाद पहली बार बस के किराए में इजाफा किया गया है।लोगो का तो सिर्फ यही कहना है कि पहले बस की खस्ताहाल स्थिति सुधारी जानी चाहिए। यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वह कैसे भी सफर के लिए खर्च करेंगे।
More Stories
वडोदरा में HMPV के बाद स्वच्छता की अधिकता बनी परेशानी, लोगों के सामने एक और बीमारी चिंता का विषय
भूख हड़ताल के छठे दिन प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, BPSC परीक्षा विवाद पर बवाल जारी
गुजरात में अभी और बढ़ेगी ठंड, अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा