17 Mar. Vadodara: इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 बायसन एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में IAF के एक ग्रुप कैप्टन भी शहीद हो गए। हादसा एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बेस में उस समय हुआ, जब MiG-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन का नाम ए गुप्ता बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार कॉम्बैट ट्रेनिंग एयरफोर्स के ग्वालियर बेस पर चल रही थी।
IAF ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी यानी जांच बैठा दी है। एयरफोर्स ने हादसे में शहीद कैप्टन ए गुप्ता के लिए संवेदना व्यक्त की है। IAF ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल