यह कहावत है कि दादा दादी को मुद्दल से ज्यादा ब्याज पसंद होता है लेकिन एक कलयुगी दादी की करतूत इस कहावत को झूठा ठहराती है।
गुजरात के अमरेली के राजस्थली में 14 महीने के बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस की छानबीन में बच्चे की दादी ने ही बच्चे को काट काट कर मार पीट कर मौत के घाट उतार दिया होने का मामला उजागर हुआ है।
दरअसल छोटा बच्चा लगातार रो रहा था,जिससे परेशान दादी ने बच्चे को चुप कराने के बजाय उसे मार पीट कर इस कदर चोट पहुंचाई की बच्चे की मौत हो गई।बेरहमी से मासूम की हत्या करने वाली दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल