23-06-2023, Friday
मैन्यू में रहे मोटे अनाज से बने डिशेज और भरवां मशरूम
मुकेश अंबानी,आनंद महिंद्रा समेत 200 गेस्ट शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने PM नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा। मोदी का अमेरिका दौरे का यह तीसरा दिन था। इस मौके पर उन्होंने डिनर के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा, ‘खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैंने देखा है कि मेहमान-नवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता। भारतीय मूल के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को बेहतर समझ रहे हैं।’
मोदी और बाइडेन ने दोनों देशों की पार्टनरशिप, दोस्ती, दो महान देशों के विकास, साझेदारी के लिए टोस्ट किया। मोदी ने इस दौरान जिंजर वॉटर पीया। स्टेट डिनर में मोदी को नींबू-डिल दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, समर स्क्वाश, मसालेदार बाजरा और ग्रिल्ड मकई कर्नेल सलाद, कम्प्रेस्ड तरबूज, टैंगी एवोकाडो सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, मलाईदार केसर वाला रिसोट्टो, गुलाब और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक परोसा गया।
इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी,आनंद महिंद्रा समेत 200 गेस्ट मौजूद रहे।
More Stories
Kalki Avatar: जानें कौन है कल्कि भगवान और कब होगा इनका जन्म
BAPS Swaminarayan Mandir, Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, प्रसन्नता से फुले नहीं समा रहे हिन्दू
मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव