CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   9:34:27
Ganeshji at Laxmi Vilas Palace

वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में गणेश जी की भव्य स्थापना, 85 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम

गुजरात के वडोदरा शहर में लक्ष्मी विलास पैलेस में विराजमान होने वाले गणेशजी वडोदरा की शान है जिनकी आज विधिवत रूप से स्थापना की गई।

देशभर में आज विघ्नहर्ता का आगमन हुआ है, गुजरात के वड़ोदरा शहर में भी गणपति महोत्सव की धूम पिछले कई दिनों से देखी जा रही है।आज गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी गणेश पंडालों में विधिवत रूप से गणेश स्थापना हुई है। वड़ोदरा के महाराजा सर सयाजीराव गायकवाड़ ने 85 साल पहले वड़ोदरा के राजमहल में खास गणेश प्रतिमा का स्थापन किया था, उस परंपरा को आज भी गायकवाड परिवार ने कायम रखा है। राज परिवार के गणेश महोत्सव में हर साल एक जैसी गणेश प्रतिमा तैयार होती है जिसे चवान परिवार तीन पीढियों से तैयार कर रहा है।

सन 1926 से राजमहल में गणेश उत्सव मनाया जाता है,जिसके तहत आज दांडिया बाजार में चवाण वर्कशॉप से गणेश प्रतिमा की आगमन यात्रा का आयोजन किया गया। चांदी की पालकी में सवार होकर भगवान गणेशजी ने लक्ष्मी विलास पैलेस की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान जगह जगह भाविक भक्त उनके दर्शन करते हुए देखने मिले । 85 साल से एक जैसी स्थापित होने वाली भगवान गणेश की प्रतिमा को लक्ष्मी विलास पैलेस में स्थापित किया गया। पारंपरिक वाद्यों और संगीत के साथ एक अद्भुत माहौल इस मौके पर देखने मिला।

लक्ष्मी विलास पैलेस के दरबार हॉल में अनंत चतुर्दशी तक गणपतिजी की स्थापना की गई है। इस मौके पर यहां अद्भुत सजावट देखने मिली। खूबसूरत दरबार हॉल में सुंदर कलात्मक सजावट के बीच भगवान गणेशजी को स्थापित कर गणेश महोत्सव के दौरान उनकी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना गायकवाड़ परिवार कर रहा है।