CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   12:13:18

अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस ला रही सरकार

तालिबान की बढ़ती ताकत से अफगानिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं। यहां के चौथे सबसे बड़े शहर मजार ए शरीफ के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों से शहर छोड़ने को कहा है। मजार ए शरीफ से मंगलवार को एक स्पेशल फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसमें दूतावास के कर्मचारियों और शहर में रहने वाले भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाया गया।