गुजरात के वडोदरा के सावली की कीटनाशक कंपनी में भी भीषण की घटना सामने आई।
वडोदरा के सावली तालुका में मंजूसर जीआईडीसी है, जहां श्रीजी एगकेम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। कंपनी के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते बड़ा स्वरूप धारण कर लिया, जिसके चलते अफरा तफ़री का माहौल देखा गया। दुर्घटना में गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
श्रीजी एगकेम कंपनी अलग-अलग प्रकार के पेस्टिसाइड और कीटनाशक दवाई बनती है। आग किन वजहों से लगी है उसका पता नहीं चल पाया है लेकिन दुर्घटना के चलते कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे 3 फायर फाइटर ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!