(नलिनी रावल)
कल शुक्रवार 11 तारीख को देश के सभी सिनेमा घरों में “गदर 2: द कथा कंटीन्यूअस” की रिलीज के साथ ही दर्शकों में भारी उत्साह रहा। पहले दिन ही इस फिल्म ने 40 करोड़ की कमाई की।
वर्ष 2001 में आमिर खान की “लगान” और सनी देओल की “गदर : एक प्रेम कथा “
रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों ने वर्ष 2001 में धमाका कर दिया था । दर्शकों को दो अच्छी फिल्म देखने का मौका मिला था। 11 अगस्त शुक्रवार को कल सभी सिनेमाघरों में “गदर 2: the Katha continuous” रिलीज हुई। इस फिल्म के ट्रेलर ,टीजर देखकर लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह था। कल पहले दिन ही सभी सिनेमाघर हाउसफुल रहे। पहले दिन ही फिल्म का 40 करोड़ का कलेक्शन हुआ। और अब शनिवार ,रविवार दो दिनों में भारी कमाई होगी।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा है। जबकि लव सिन्हा, सिमरत कौर, गौरव चावड़ा ,जैसे कलाकार है। ग़दर एक प्रेम कथा में विलेन के तौर पर दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी ने अपना दबदबा कायम किया था। उनकी आवाज और उनकी उपस्थिति का खास उल्लेख भी जरूरी है। आज वे हमारे बीच नहीं है ,लेकिन अब ग़दर 2 में मुख्य विलेन का रोल निभा रहे हैं मनीष वाधवा। मनीष वाधवा इस फिल्म में खूंखार पाकिस्तान जनरल का रोल निभा रहे हैं।
मनीष वाधवा के अनुसार उनका रोल ज्यादा खूंखार होगा क्योंकि उन्हें सिर्फ तारा सिंह चाहिए,उनके पास कोई भावुक संबंध नही है। जबकि ग़दर एक प्रेम कथा में विलन रहे अमरीश पुरी के सीने में एक पिता का दिल धड़कता था। टीवी सीरियलों के साथ साथ मनीष वाधवा पद्मावत,मणिकर्णिका, पठान ,जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।इस फिल्म में तारा सिंह का बेटा बड़ा हो चुका है। तारा सिंह के हाथो मे इस बार है हथौड़ा।
समीक्षकों के अनुसार यह फिल्म हिट होगी। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म OMG को भी प्रभावित किया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल