सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) से योगी आदित्यनाथ समेत पांच भाजपा मुख्यमंत्रियों के अकाउंट से रविवार को गोल्डन टिक हट गया। इन नेताओं ने पीएम मोदी की अपील पर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐप पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 11 अगस्त 2023 को यह अभियान लॉन्च किया था। इसके तहत उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय तिरंगे को लगाने की अपील की थी। इसके बाद, कई भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी बदली थी।
डीपी बदलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के CM प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गोल्डन टिक वाला वैरिफिकेशन मार्क गंवा दिया है।
इनके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी गोल्डन टिक चला गया है। दरअसल, ऐसा एक्स एप की पॉलिसी के कारण हुआ है। पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी यूजर वास्तविक नाम और डिस्प्ले फोटो के साथ ही वेरिफाइड अकाउंट्स चला सकता है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी अपनी डीपी चेंज कर तिरंगा लगाया है। हालांकि उनका ग्रे टिक हटाया नहीं गया है, वह बरकरार है। जिन भाजपा नेताओं को गोल्डन टिक हटा है वह भी जल्द ही रिस्टोर हो जाएगा।
दरअसल, पॉलिसी के मुताबिक अब एक्स मैनेजमेंट इन नेताओं की प्रोफाइल को फिर से रिव्यू करेगा। अगर सब कुछ गाइडलाइंस के तहत रहा तो इनके वैरिफिकेशन मार्क वापस आ जाएंगे।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!