वैश्विक बाजारों के असर से कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। स्थानीय स्तर पर भी लगातार दो दिनों से सोना और चांदी सस्ते हुए हैं। इसका कारण फेडरल रिजर्व के मिनट्स का इंतजार है।
सोने में 1000 रुपये की कटौती अहमदाबाद में लगातार दो दिनों में सोने के दामों में गिरावट आई है। पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती हुई, जिससे अब इसका भाव 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। हॉलमार्क सोना भी 980 रुपये घटकर 75,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी भी 2000 रुपये सस्ती होकर अब 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
MCX पर चांदी में उछाल घरेलू खुदरा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बावजूद, MCX पर भारी उतार-चढ़ाव के बीच इनमें तेजी देखी गई। MCX पर सोना (5 दिसंबर वायदा) 69 रुपये बढ़कर 75,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, MCX चांदी 724 रुपये की बढ़त के साथ 89,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक स्तर पर सोना लगातार छह सत्रों से गिर रहा है, जिसका कारण ब्याज दरों में कटौती की संभावना का कम होना है। फिलहाल निवेशक फेडरल रिजर्व द्वारा जारी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और मिनट्स पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, चीन के राहत पैकेज की घोषणा से इक्विटी बाजारों में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते निवेशकों का ध्यान कीमती धातुओं से हटकर शेयर बाजार की ओर जा रहा है।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव