चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
19वें एशियन गेम्स का आज 7वां दिन है। चीन के हांगझोउ में चल रहे इन गेम्स में शनिवार को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्सड डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है।भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को हराया।
इससे पहले, शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग गोल्ड के हुए मुकाबले में सरबजोत और दिव्या को चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। एशियन गेम्स में भारत अब तक 35 मेडल जीत चुका है। इसमें 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में फ़िलहाल पांचवें नंबर पर है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी