CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   3:01:24
baby death

CG : पानी समझ कर 3 साल की बच्ची पी गई दादी की दारू, आगे क्या हुआ सुनकर उड़ जाएंगे होश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तीन साल की बच्ची ने पानी समझ कर दादी की शराब पी ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बच्ची घर में खेलते हुए अपनी दादी के कमरे पर पहुंची जहां मेज पर शराब की बोतल रखी हुई थी। बच्ची को प्यास लगी उसने सोचा की वह पानी की बोतल है और वह गटक गई। और देखते ही देखते वह बेहोश हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने अपने प्राण त्याग दिए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतका की मां का बयान दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया है कि बच्ची ने गलती से बोतल में रखा पानी समझकर शराब पी ली। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट से मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं इस पूरी घटना के बाद मासूम बच्ची का परिवार सदमे में है।