CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Saturday, April 19   10:13:58

वड़ोदरा महानगर पालिका में सामान्य सभा का आयोजन, इन मुद्दों को लेकर हुई बहस

गुजरात के वड़ोदरा में हर महीने कॉर्पोरेशन की सामान्य सभा का आयोजन कर शहर के विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा की जाती है, लेकिन पिछले 4 महीनो से राजनीतिक अग्रणियों के निधन के चलते लगातार सभा को रद्द किया जा रहा था लेकिन इस बार तीन सभा का एक ही सभा में आयोजन किया गया। लंबे अरसे बाद आयोजित सामान्य सभा में भाजपा और कांग्रेस के विभिन्न वार्ड के नगरसेवकों द्वारा अलग-अलग मुद्दे उठाए गए, जिसने उग्र स्वरूप धारण कर लिया। नगर सेवकों ने अपने-अपने इलाकों में पानी गड्ढे सफाई कुत्रिम तालाब सड़क समित के मुद्दे उठाए और निवारण की मांग की।

सभा में वार्ड नंबर 15 के भाजपा नगर सेवक आशीष जोशी ने सफाई कर्मचारियों की कार्यवाही पर सवाल उठाए और कहा की गैर मौजूद रहने वाले कर्मचारियों की हाजरी भरने के लिए भी धमकी दी जाती है।

वॉर्ड नंबर 16 की काउंसलर स्नेहल पटेल ने उनके इलाके में कृत्रिम तालाब बनाने के बाद भर देने पर नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार तालाब बनाने और भरने में लाखों रुपए का फिजूल खर्च हो रहा है।

वहीं कांग्रेस की नगरसेवक पुष्पा वाघेला ने सिर्फ तीन पदाधिकारी के फोटो खींचवाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने पर सवाल उठाते हुए गणेश विसर्जन के लिए सुचारु व्यवस्था की मांग की।

कांग्रेस के नगरसेवक बालू सुर्वे ने वार्ड नंबर 13 में 2.55 लाख रुपए की बरसाती कांस बनाने के बावजूद कई सोसाइटी में हुए जल भराव पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार पर विजिलेंस जांच की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 10 के नगरसेवक मनीष पगार ने वड़ोदरा की साफ सफाई में हो रहे करोड़ों के फिजूल खर्च का मुद्दा उठाते हुए सभी वार्ड में इनामी योजना रखकर वडोदरा शहर में स्वच्छता कायम करवाने पर जोर दिया।