07-07-2023, Friday
दिल्ली में 4 घंटे की बैठक के बाद हाईकमान का फैसला
पार्टी ने मेरे मुद्दों पर कार्रवाई की रूपरेखा बनाई: सचिन पायलट
पार्टी जो रोल देगी वह काम करूंगा : सचिन पायलट
दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक बैठक चली। एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत 29 नेता मौजूद रहे। हाईकमान ने फैसला किया है कि गहलोत-पायलट साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है। पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन और पदयात्रा कर चुके हैं। उनकी मांग है कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच हो। गुरुवार को मीटिंग के बाद पायलट ने कहा कि हाईकमान ने मेरी इस मांग को मान लिया है।
More Stories
शिनोर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत: अविश्वास प्रस्ताव की वापसी से खत्म हुआ असंतोष
तीन राज्यों के चुनाव में BJP अपना सकती है ये खास रणनीति, PM ने की अपील
बांग्लादेश में आरक्षण की जंग शेख हसीना भी देखकर हुई दंग!