2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कवायद तेज हो गई है। इस दौरान राजस्थान सरकार भी अपने क्षेत्र में सत्ता बरकरार रखने के लिए एक के बाद एक योजनाओं को हरी झंडी दिखा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने ग्रामीण इलाकों में एक हजार इंदिरा रसोइयां खोलने का एलान कर दिया है।
घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को महंगाई की मार से राहत देने और भरपेट भोजन उपलब्ध करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को गहलोत सरकार ने सीएम निवास में इंदिरा रसोई योजना को संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की थी।
इस योजना को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि इसकी शुरुआत 10 सितंबर को टोंक जिले के निवाई के पास झिलाय से की जाएगी। इसमें एक हजार रसोइयों का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) की ओर से किया जाएगा। इससे 10 हजार से ज्यादा महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है। इस योजना से कोई भूखा ना सोए का संकल्प साकार हो रहा है। इसी दिशा में प्रदेस के हर व्यक्ति को महंगाई की मार से राहत देने और भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी 1000 इंदिरा रसोइयां खोलने का निर्णय लिया है।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!