01-07-2023, Saturday
कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत झूठ बोलते हैं: अमित शाह
हत्यारों को NIA ने पकड़ा : गृहमंत्री
गहलोत का जवाब- दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता
गृहमंत्री अमित शाह ने उदयपुर की जनसभा में कहा कि गहलोत सरकार कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना नहीं चाहती थी, उन्हें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पकड़ा। इसके बाद CM अशोक गहलोत ने कहा कि शाह झूठ बोल रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को घटना के महज 4 घंटे के भीतर पकड़ लिया था। घटना 28 जून की थी, जबकि NIA को जांच 2 जुलाई को सौंपी गई थी।
28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 11 आरोपी है। गौस, रियाज सहित साजिश में शामिल 9 आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। वहीं दो आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम पाकिस्तान के कराची के हैं। इन तक पहुंचना आसान नहीं। एक साल बीतने के बावजूद कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा मिलना तो दूर मुख्य ट्रायल तक शुरू नहीं हुआ है। NIA ने कोर्ट में इस मामले में 166 लोगों को गवाह बनाया है।
More Stories
Political Journey: कौन है हरियाणा के नए मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी
IPC, CrPC और Indian Evidence Act की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून होंगे 1 जुलाई, 2024 से लागू
Mufti Azhari को वड़ोदरा जेल में किया गया स्थानांतरित, पुलिस को करना पड़ा भारी बंदोबस्त